cheese burst pizza recipe in HindiCheese burst pizza recipe. Domino’s styles से घर पर बना सकते हैं, होटल, रेस्टोरेंट जैसा पिज़्ज़ा Domino’s Pizza Hut जैसी ब्रान्ड कंपनी का स्वादिष्ट चीज़ ब्लास्ट पिज़्ज़ा घर पर बनाएंगे।
- Cooking Time : 20
- Prep Time : 15 minutes
- Total Time : 35 minutes
- Pizza base Time : 2-3 hours
- Author : GBKichanhelp
- Recipe : cheese burst pizza
- Serving size : 1 pizza
- calories : 210c
- Pizza base – 1 Fees
- Mozzarella cheese – 100 ग्राम
- Cheddar cheese – 100g
- Cheese blend ( licvit cheese ) – 100g
- Pizza Souce – 1 spoon – teble spoon
- Butter ( मक्खन ) – 1 spoon- teble spoon
- अगर आप पिज्जा को spicy करना चाहते हैं तो उसमें आधा चम्मच Chilly garlic deep सकते हैं।
Pizza topic
- Capsicum ( शिमलामिर्च )
- Tometo ( टमाटर )
- प्याज़ ( oniane )
यह तीनों वेजिटेबल सामग्री आप को एक टेबल कटोरी के बराबर लेनी है, आप यह फोटो देख कर कटिंग कर सकते है
- Sweet corn ( स्वीट कॉर्न )
- Bleak olive ( ब्लैक ऑलिव ) – आप को दो ब्लैक ऑलिव लेने है फुल साइज़ वाले उसकी आप गोल कटिंग कर सकते हैं कम से कम दस से बारह फीस या फिर कटे हुए फीस भी बाजार में मिलते हैं उसका भी प्रयोग कर सकते है।
- Jala piono ( जलापियनो ) – 5 – 6 फिस
- Bebby corn ( बेबी कार्न ) – 4-5 फीस
- अमूल बटर – 1 चम्मच -tspoon
cheese burst pizza recipe in Hindi
अब हमारे पास चीज ब्लास्ट पिज्जा बनाने के लिए सभी सामग्री रेड़ी है,अब आप ovan को चालू करे और पिज्जा बनाना स्टार्ट करे । नहीं तो आप के पास माइक्रोवेन है तो चालू नहीं करें और पिज्जा बनाना स्टार्ट करें ।
चीज़ ब्लास्ट पिज़्ज़ा बनाने की विधि
सबसे पहले पिज्जा बेस लें और उसके ऊपर बटर लगाए ।
बटर लगाने के बाद उसके ऊपर पिज्जा सॉस लगाए , पिज्जा सॉस पूरे पर नहीं लगाना है बेस की साइड किनार को कम से कम आधा इंच छोड़ देना है और टेडा मेडा ना लगाए एक दम गोल तरीके से लगाए।
पिज्जा सॉस लगाने के बाद उसके ऊपर चीज ब्लेंड ( लिक्विड चीज) ब्लेंड डालनी है, चीज इस तरह डालनी है कि चीज ब्लेंड थैली के बारीक छेद करना है , छेद करने के बाद उसे बेस के ऊपर गुमाना है गोल गोल
चीज ब्लेंड डालने के बाद ,एक कटोरा ले उसमें मोज़रेला चीज़ और Cheddar cheese को मिक्स करके पिज्जा बेस के ऊपर अच्छे से बिछाए चीज उतने तक ही बिछाए की आप ने सॉस लगा रखा।
चीज बिछाने के बाद उसके ऊपर एक एक करके सारे टॉपिक लगा के सजा दे।
चीज डालने के बाद उसे फिर ओवन या माइक्रोवेन में रखें और दस से पंद्रह मिनट तक पकाते रहे । ऊपर की साइड पक जाए। तो पिज्जा को नीचे की साइड सेखने के लिए रख दें ।
नीचे की साइड सेखते समय उसे गुमा ते रहें ताकि चारो तरफ से अच्छे से कड़क हो जाएं और अच्छे से सिक जाएं। नहीं तो पिज्जा नीचे से जल भी सकता है।
अब आप का पिज्जा रेड्डी है ओवन से बाहर निकाले और आवश्यक अनुसार चिल्ली प्लेक्स और ओरिगैनो डाले और पिज्जा कट्टर से 1/8,1/6,1/4 आप की मन पसंद कटिंग कर के प्लेट में ले और गर्म गर्म सर्व करें।