Veg chilli cheese toast in hindi chilli garlic tost recipe
- Cooking Time : 15 minutes
- Prep Time : 10 minutes
- Author : GBKichanhelp
- Recipe : italian food
- Calories : 67 calories
- 1 toast pics
Chilli garlic toast और veg chilli garlic toast मैं अंतर क्या है, क्या फर्क है कि restaurant menu मैं जो चंद आइटम्स के टॉपिक से हमारी जेब खाली करवा दी जाती हैं तो चलिए दोस्तो आज इसी विषय पर बात करेगे और आज उस फर्क को हम आप के सामने शेयर करेंगे ।
Veg Chilli garlic toast एक इटालियन रेसिपी है हम इसे इंडियन स्टाइल से बना कर बताएंगे और without garlic bread से हमें चिल्ली गार्लिक टोस्ट बनाने के लिए jambo bread की आवश्यकता पड़ेगी तो आप इसे बेकरी से खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं। हो सकता है कि jambo bread आपके गाव या शहर में नहीं मिले तो आप अमूल की jambo bread भी यूज कर सकते हैं।
Veg Chilli garlic toast एक इटालियन रेसिपी है हम इसे इंडियन स्टाइल से बना कर बताएंगे और without garlic bread से हमें चिल्ली गार्लिक टोस्ट बनाने के लिए jambo bread की आवश्यकता पड़ेगी तो आप इसे बेकरी से खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं। हो सकता है कि jambo bread आपके गाव या शहर में नहीं मिले तो आप अमूल की jambo bread भी यूज कर सकते हैं।
Veg chilli cheese garlic toast बनाने के लिए सामग्री
वेज चिल्ली चीज़ गार्लिक टोस्ट सामग्री चाट |
---|
1 . Jambo bread – 2 pics |
2 . चिल्ली गार्लिक डीप – 2 चम्मच – टेबल स्पून |
3 . पिज़्ज़ा सॉस – 2 चम्मच – टेबल स्पून |
4 . गार्लिक पेस्ट – 2 चम्मच – टेबल स्पून |
5 . चिल्ली प्लेक्स – आवश्यक अनुसार |
6 . ओरिगैनो – आवश्यक अनुसार |
7 . बटर – 2 -2 चम्मच – टेबल स्पून |
8 . चीज़ ब्लेंड ( लिक्विड चीज़ ) – 2+2 चम्मच – टेबल स्पून |
9 . Mozzarella cheese – 1 Bowl |
10 . Cheddar cheese – 1 Bowl |
11 . टमाटर, शिमला मिर्च, प्याज़ – 1/2 बाउल आवश्यक अनुसार |
12 . टोमैटो केचअप – सर्व करने के लिए |
garlic pest बनाने की विधि
सबसे पहले लहसुन को छिल कर मिक्सी के जार में पीस लें बिल्कुल बारीक आप अपने हिसाब से पीस कर पेस्ट बना सकते हैं।
मार्केट में बिना छिलके वाली भी लहसुन मिलती हैं उसका भी प्रयोग कर सकते हैं।
नहीं तो आप रेडिमेट गार्लिक पेस्ट का भी उपयोग कर सकते हैं।
Pizza pasta sauce बनाने की विधि
पिज़्ज़ा सॉस recipe की जानकारी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें नहीं तो आप मार्केट से भी पिज़्ज़ा पास्ता सॉस का इस्तेमाल कर सकते हैं
Online pizza pasta sauce मंगवाने के लिए क्लिक करें फोटो पर
Online pizza pasta sauce मंगवाने के लिए क्लिक करें फोटो पर
Chilli garlic deep बनाने की विधि
चिल्ली गार्लिक डीप घर पर बनाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें नहीं तो आप मार्केट से भी chilli garlic deep यूज कर सकते हैं।
Online chilli garlic deep मंगवाने के लिए नीचे दिए गए फोटो पर क्लिक करें।
चिल्ली गार्लिक डीप घर पर बनाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें नहीं तो आप मार्केट से भी chilli garlic deep यूज कर सकते हैं।
Online chilli garlic deep मंगवाने के लिए नीचे दिए गए फोटो पर क्लिक करें।
चिल्ली गार्लिक टोस्ट बनाने के लिए क्लिक करें ?
Veg chilli cheese garlic toast recipe
सबसे पहले 2 पीस jambo bread ले।
दोनों जम्बो ब्रेड पर एक एक चम्मच से ( पिगला कर ) बटर लगाएं पूरी ब्रेड पर
अब तैयार गार्लिक पेस्ट को दोनों जंबो ब्रेड पर चम्मच से लगाए या फिर आप गार्लिक पेस्ट इस तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि आप को एक बाउल लेना है उसमें पिज़्ज़ा सॉस, चिल्ली गार्लिक डीप और गार्लिक पेस्ट को मिला कर jambo bread पर लगा सकते हैं।
Pizza souce,chilli garlic deep और गार्लिक पेस्ट मिक्स कर के लगाने के बाद
अब तैयार गार्लिक पेस्ट को दोनों जंबो ब्रेड पर चम्मच से लगाए या फिर आप गार्लिक पेस्ट इस तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि आप को एक बाउल लेना है उसमें पिज़्ज़ा सॉस, चिल्ली गार्लिक डीप और गार्लिक पेस्ट को मिला कर jambo bread पर लगा सकते हैं।
Pizza souce,chilli garlic deep और गार्लिक पेस्ट मिक्स कर के लगाने के बाद
अब आप को चीज़ ब्लेंड ( लिक्विड चीज़ ) को लेना है और उसको ब्रेड की चारों साइट किनार पर गुमाना है जैसे कि चीज़ ब्लेंड के थेली पर हल्का सा छेद करके
अब एक बाउल लें उसमें mozzarella cheese and cheddar cheese mix करें, और ब्रेड के बीच में चीज को बिछा कर फैलाए सिर्फ चीज़ ब्लेंड की किनार तक
अब प्याज़ शिमला मिर्च और टमाटर की कटिंग से सजाना है आपके आवश्यक अनुसार
अब ओवन या माइक्रोवेन को स्टार्ट कर के veg chilli garlic toast को ओवन में रखें।
जब तक सैखे की ऊपर का भाग हलका सा लाल न हो जाए।
अब ओवन या माइक्रोवेन को स्टार्ट कर के veg chilli garlic toast को ओवन में रखें।
जब तक सैखे की ऊपर का भाग हलका सा लाल न हो जाए।
जब हलका सा लाल हो जाए तो बाहर निकाल कर नीचे की साइट सिखने के लिए वापस ओवन में रख दें
और ध्यान रखें कि नीचे की साइट जल न जाएं इसके लिए उसे चेक करते रहे और veg chilli garlic toast को घुमाते रहे ताकि चारो तरफ से सिख जाएं और क्रिस्पी हो जाए।
चिल्ली गार्लिक टोस्ट तैयार होने के बाद chilli plexus और origano आवश्यक अनुसार डाल कर गर्म गर्म सर्व करें ।
तो दोस्तों हमारी द्वारा दी गई रेसिपी की जानकारी आप घर पर ज़रूर आजमाए और हमें ज़रूर बताएं कि हमारी रेसिपी आप को कैसी लगी ।
और जायदा से जायदा शेयर करें ताकि मुझे आप लोगो को रिस्पोस मिल सकें ।
I love this recipe