चीज़ ग्रिल सैंडविच.चीज़ सैंडविच कैसे बनता है – तीन तरीक़े से बनाए चीज़ ग्रिल सैंडविच घर पर
- Cooking Time : 10 minutes
- Prep Time : 05 minutes
- Total Time : 15 minutes
- Author : GBKichanhelp
- Recipe : cheese sandwich
- Calories : 366c
- Serving : 1 sandwich ( 106g )
- Download Recipe PDF file
- Read This Recipe English
चीज़ चटनी सैंडविच के लिए सामग्री
- जंबो ब्रेड – 2 pics
- खीरा ककड़ी – 5-6 pics
- टमाटर – 4-5 pics
- प्याज़ – 3-4 pics – नहीं खाते तो रहने दे
- अमूल बटर – 2 चम्मच – टेबल स्पून
- चीज़ – 2 चम्मच चीज़ ब्लेंड या स्लाइस चीज़
- ग्रीन चटनी – 1-2 चम्मच – tbsp
अगर आप को ग्रीन चटनी बनाना नहीं आती हैं तो आप हमारी रेसिपी ग्रीन चटनी कैसे बनाते हैं पढ़ सकते हैं. क्लिक करें
चीज़ चटनी सैंडविच बनाने का तरीक़ा 1
सभी वेज सब्जियां को धो लें उसके बाद खीरा ककड़ी और प्याज़ को छील लें।
अब सभी वेज सामग्री को गोल गोल स्लाइस कटिंग करें।
अब दोनों ब्रेड पर एक साइट बटर लगाएं ।
अब एक ब्रेड पर ग्रीन चटनी लगाए,और दूसरी वाली ब्रेड पर चीज़ ( चीज़ ब्लेंड या स्लाइस चीज़ ) लगाए उसके बाद उस पर स्लाइस कटिंग की हुई वेज सामग्री को एक एक करके सजाएं
अब चटनी लगी ब्रेड को वेज़ स्लाइस वाली ब्रेड पर रखे।
अब चाकू लें और तैयार सैंडविच की साइट कटिंग करें,चारों तरफ़ से
अब चाकू से बीच में से चार भाग करें और प्लेट में सजाएं तो Gays आपका प्लेन वेज़ चीज़ सैंडविच तैयार है।
अगर आप प्लेन वेज़ चीज़ सैंडविच को चीज़ ग्रिल सैंडविच बनाना चाहते हैं तो सैंडविच की साइट कटिंग नहीं करें और सैंडविच को ग्रिलर मेकर या गैस grill mekar में रख कर ब्राउन होने तक सेखे उसके बाद सैंडविच को चार भागों में काटे।
Sandwich बनने के बाद घिसने वाली चीज़ ( amul cheese processed ) को घिस कर सैंडविच को सजाएं ।
Sandwich बनने के बाद घिसने वाली चीज़ ( amul cheese processed ) को घिस कर सैंडविच को सजाएं ।
मोयोनीज़ चीज़ ग्रिल सैंडविच रेसिपी बनाने का तरीका 2
- Cooking Time : 10 minutes
- Prep Time : 15 minutes
- Total Time : 25 minutes
- Author : GBKichanhelp
- Recipe : grilled cheese sandwich
- Calories : 366c
- Serving : 1 sandwich ( 106g )
- Direct download hindi PDF
Moyonnise चीज़ grill सैंडविच बनाने के लिए सामग्री
- पत्ता गोभी – 1/2 बाउल – बारिक कटी हुई
- शिमला मिर्च – 1/4 बाउल – बारिक कटी हुई
- टमाटर – 1/4 बाउल – बारिक कटा हुआ
- खीरा ककड़ी – 1/2 बाउल – बारिक कटा हुआ
- प्याज़ – 1/4 बाउल – बारिक कटा हुआ
- वाइट पेपर – 1/2 (tbsp) चम्मच से कम
- नमक – 1/2 चम्मच (tbsp) से कम या स्वादानुसार
- मॉयोनीज – 1-2 चम्मच – टेबल स्पून
- अमूल बटर – 2 चम्मच – टेबल स्पून
- जंबो ब्रेड – 2 pics
- चीज़ – 2 चम्मच चीज़ ब्लेंड या स्लाइस चीज़
मोयोनीज चीज़ ग्रिल सैंडविच बनाने की विधि 2
एक बाउल लें उसमें सभी वेज सामग्री को मिक्स करें।
अब उसमें मॉयोनीज,चीज़ ब्लेंड और वाइट पेपर,नमक डाल कर चम्मच से अच्छे से मिलाएं ।
अब उसमें मॉयोनीज,चीज़ ब्लेंड और वाइट पेपर,नमक डाल कर चम्मच से अच्छे से मिलाएं ।
अगर आप के पास चीज़ ब्लेंड नहीं है तो आप इसकी जगह घिसने वाली (कोई सी भी ब्रांड processed cheese ) का यूज़ वेज़ सामग्री के साथ मिक्स कर सकते हैं।
दोनों ब्रेड पर एक साइट पर बटर लगाएं।
अब एक ब्रेड पर तैयार वेज चीज़ मॉयोनीज मसाला को पूरी ब्रेड पर चम्मच से फैलाए ।
अब एक ब्रेड पर तैयार वेज चीज़ मॉयोनीज मसाला को पूरी ब्रेड पर चम्मच से फैलाए ।
( अगर आप ने मॉयनीज में कोई सी भी चीज़ यूज़ नहीं की है तो वेज़ स्लाइस के ऊपर कोई सी भी ब्रांड cheese slices का उपयोग करें )
अब दूसरी ब्रेड को उसके ऊपर रख कर हल्के से दबाए
अब चाकू लें और तैयार प्लेन moyonnise चीज़ सैंडविच की साइट कटिंग को काटे,इसके बाद सैंडविच को चार भागों में काटकर प्लेट में सजाएं ।
तो gays हमारा दूसरा प्लेन मियोनिज़ चीज़ ग्रिल सैंडविच तैयार है,अब हम प्लेन वेजिटेबल मोज्ज़रेल्ला चीज़ सैंडविच बनाने के लिए तीसरा तरीक़ा अपनाएंगे
अगर आप प्लेन मोयोनिज़ चीज़ सैंडविच को Moyonnise चीज़ ग्रिल सैंडविच बनाना चाहते हैं तो सैंडविच की साइट कटिंग नहीं काटे और सैंडविच को ग्रिलर मेकर या गैस grill mekar में रख कर ब्राउन होने तक सेखे उसके बाद सैंडविच को चार भागों में काटे
Sandwich बनने के बाद घिसने वाली चीज़ (अमूल cheese processed ) को घिस कर सैंडविच को सजाएं ।
Sandwich बनने के बाद घिसने वाली चीज़ (अमूल cheese processed ) को घिस कर सैंडविच को सजाएं ।
Mozzarella चीज़ ग्रिल सैंडविच बनाने का तरीका 3
- Cooking Time : 10 minutes
- Prep Time : 15 minutes
- Total Time : 25 minutes
- Author : GBKichanhelp
- Recipe : mozzarella cheese sandwich
- Calories : 448c
- Serving : 1 sandwich ( 263g )
- Direct download English PDF
- Read This Recipe English
Mozzarella चीज़ grill sandwich बनाने के लिए सामग्री
- पत्ता गोभी – 1 बाउल – लम्बी साइज़ में कटी हुई।
- टमाटर – 5-6 pics – स्लाइस ( गोल ) साइज़ में कटा हुआ
- खीरा ककड़ी – 8-10 pics – slice ( गोल ) साइज़ में कटी हुई
- मॉयोनीज़ – 2-3 चम्मच – टेबल स्पून
- वाइट पेपर – 1/2 चम्मच से कम (tbsp)
- ब्लैक पेपर – 1/2 चम्मच से कम (tbsp)
- नमक – 1/2 चम्मच से कम या स्वादानुसार (tbsp)
- जंबो ब्रेड – 2 pics
- अमूल बटर – 2 चम्मच – ( tbsp )
- Mozzarella processed cheese – घिसी हुई आवश्कता अनुसार
Mozzarella चीज़ ग्रिल सैंडविच बनाने की विधि
सबसे पहले एक बाउल लें उसमें लम्बी साइज़ की कटी हुई पत्ता गोभी डाले और साथ में मॉयोनीज़, चीज़ ब्लेंड ( अगर आप के पास चीज़ ब्लेंड नहीं है तो आप घिसने वाली mozzarella cheese processed का उपयोग कर सकते हैं। ) वाइट पेपर, ब्लैक पेपर और नमक डाल कर चम्मच से अच्छे से मिलाएं ।
अब दोनों जंबो ब्रेड के pics पर एक साइट पर अमूल का बटर लगाएं ।
अब मॉयोनीज़ चीज़ मिक्स पत्ता गोभी का मसाला एक ब्रेड पर चम्मच से फैलाए ।
अब खीरा ककड़ी और टमाटर की कटी हुई स्लाइस को पत्तागोभी मसाले पर एक एक करके सजाएं।
( अगर आप ने मॉयनीज में कोई सी भी चीज़ यूज़ नहीं की है तो वेज़ स्लाइस के ऊपर amul mozzarella cheese slices का उपयोग करें )
अब दूसरी ब्रेड को उस पर रखें,और चाकू से ब्रेड के चारों साइट कॉर्नर काटे इसके बाद चाकू से एक सैंडविच के चार भाग करें और प्लेट में सजा कर टोमैटो केचअप के साथ सर्व करें ।
अगर आप प्लेन वेजिटेबल मोजरेल्ला चीज सैंडविच को वेजिटेबल mozzarella चीज़ ग्रिल सैंडविच बनाना चाहते हैं तो सैंडविच की साइट कटिंग नहीं करें और सैंडविच को ग्रिलर मेकर या गैस grill mekar में रख कर ब्राउन होने तक सेखे उसके बाद सैंडविच को चार भागों में काटे।
Sandwich बनने के बाद घिसने वाली चीज़ (mozzarella cheese processed ) को घिस कर सैंडविच को सजाएं ।
Sandwich बनने के बाद घिसने वाली चीज़ (mozzarella cheese processed ) को घिस कर सैंडविच को सजाएं ।
I love this recipe