पाव भाजी रेसीपी || pav bhaji recipe in hindi || pav bhaji banane ki vidhi
- Cooking Time : 15 minutes
- Prep Time : 25 minutes
- Total Time : 40 minutes
- Author : GBKichanhelp
- Recipe : South Indian
- Calories : 808g
- Serving -3 cup – 4 pav
- Members : 2
पाव भाजी साउथ इंडियन की फेमस डिश पाव भाजी जो आज कल पूरे भारत में भी फेमस हों चुकीं है, महाराष्ट्र के लोग इस डिश को बहुत पसंद करते हैं, इसे लोग थैला चौपाटी पर खाना पसंद करते हैं वो भी रात होने के वक्त क्युकी यह महाराष्ट्र की थैला चौपाटी के नाम से भी जानी जाती हैं, लेकिन आज कल हर रेस्टोरेट के मेनू में पावभाजी देखने को मिल जाती हैं।
पाव भाजी अलग अलग तरीके से बनाई जाती है,मेरा बनाने का तरीक़ा मार्केट से थोड़ा हट कर हैं, शायद आप लोगों को पसंद आए या न आए वो आप जानें
Read This Recipe English
घर पर पावभाजी बनाने के लिए हमें किन किन सामग्री की आवश्यकता पड़ेगी ।
आलू बॉयल करने की विधि
250 ग्राम आलू लें,बिना छिले या छिले हुए।
कुकर लें उसमें आलू डालें और आधा लीटर पानी डाल कर बॉयल करें।
3 सिट्टी लें मध्यम गैस आंच पर
पावभाजी बनाने के लिए सामग्री
- आलू – 250g – बॉयल किए हुए
- टमाटर – 2 pics
- प्याज – 1 pics – बारीक कटा हुआ
- पत्ता गोभी – 1/4 बाउल – बारीक कटी हुई
- शिमला मिर्च – 1/4 बाउल – बारीक कटी हुई
- हरी मिर्च – 2-3 pics
- हरा धनियां – आवश्कता अनुसार
- लहसुन अदरक पेस्ट – 2 चम्मच – टेबल स्पून
- मटर – 1/2 बाउल – ( सफल या हरे मटर )
- लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच – टेबल स्पून
- धनियां पाउडर – 1 चम्मच – टेबल स्पून
- हल्दी पाउडर – 1/4 चम्मच – टेबल स्पून
- नमक – स्वादनुसार
- बादशाह मुंबई पाव भाजी मसाला – 1 चम्मच – टेबल स्पून
- जीरा – 1/2 चम्मच – टेबल स्पून
- वाइट पेपर – 1/4 चम्मच – टेबल स्पून
- ऑयल – 1 बड़ा चम्मच
पाव भाजी मसाला बनाने की विधि
सबसे पहले मिक्सी का जार लें उसमें टमाटर और हरी मिर्च पिस लें,एक साथ आप चाहें तो साथ में मटर भी पिस सकते हैं।
अगर आप ने मटर नहीं पिसे है तो वो भी आलू साथ डाल कर स्टील मेसर से दबाकर रगड़ा बनाएं।
अब नमक चेक करें अगर कम हो तो ओर डाल सकते हैं।
भाजी तैयार है,किसी बाउल में निकाल कर कर रखें । पाव आप अपने हिसाब से लेे सकते हैं।
अब पाव को गर्म करने के लिए तवे को साफ करके बटर या तेल डाल कर हल्का सा गर्म करें ।
चाकू से पाव को बीच में से काटे लेकिन पूरा नहीं काटे हलका सा रहने दे।
इसी तरह अन्य पाव भी गर्म करें।
और निबू और कटे हुए बारीक प्याज़ सलाद के साथ गर्म गर्म सर्व करें ।