How to make a paneer ki Sabzi – GBKichanhelp
- Cooking Time : 25 minutes
- Prep Time : 20 minutes
- Total Time : 45 minutes
- Author : GBKichanhelp
- Recipe : paneer sag
- Calories : 984 calories
- Sarving size : 800g
- Members : 2 to 3
पनीर सब्जी या पनीर भाजी इन दोनों में कोई अंतर है क्या नहीं है बाबा क्युकी सब्जी एक हिंदी भाषा है और भाजी एक मराठी भाषा है ,पावभाजी,पाव भाजी साउथ इंडियन डिश है और हमारे राजस्थान में हानो ( साग ),इसी प्रकार पंजाबी में साग जैसे कि सरसो दा साग
Read This Recipe English
वैसे तो पनीर की सब्जी बहुत तरह से बनाई जाती हैं, मगर वो ग्रेवी वाली नहीं हो तो मजा नहीं आता है। होटल और रेस्टोरेंट के मेनू में आप ने बहुत तरह की पनीर सब्जियों के नाम पढ़े होंगे या देखें होंगे।
जैसे कि शाही पनीर, मटर पनीर, पालक पनीर, पनीर दो प्याजा,पनीर सागवाला,पनीर भुर्जी, कढ़ाई पनीर,आलू पनीर,पनीर मुगलई,पनीर कोफ्ता,पनीर मसाला, क्या आप इन पनीर भाजी को घर पर बना सकते हो बिल्कुल वो भी देसी इंडियन स्टाइल में
सबसे पहले हम मटर पनीर भाजी के लिए सामग्री एकत्रित करेंगें ।
मटर पनीर भाजी बनाने के लिए सामग्री
- प्याज़ – 4 पीस – छिल्ले हुए
- प्याज़ – 1 पीस – बारीक कटा हुआ
- लहसुन – 7-8 कली – बारीक कटी हुई
- अदरक पेस्ट – 1 चम्मच – टेबल स्पून
- ( Garlic ginger paste भी चलेगा )
- टमाटर – 2 पीस – बॉयल करने के लिए
- टमाटर – 1/2 pics – बारीक कटा हुआ
- हरी मिर्च – 3-4 पीस – पिसी हुई
- मुंगफली दाना – 50 ग्राम
- खस खस – 1/2 बाउल
- काजू – 5-7 पीस ( होतो टिक है नहीं है तो भी चलेगा )
- साबुत गरम मसाला – 1 पाउच का 1/2 भाग
- जीरा – 1/2 चम्मच – टेबल स्पून
- लाल मिर्च पाउडर – 1+1/2 टेबल चम्मच (one +half spoon )
- धनियां पाउडर – 1 चम्मच – टेबल स्पून
- हल्दी पाउडर – 1/4 चम्मच – टेबल स्पून
- नमक – 1/2 चम्मच – टेबल स्पून या स्वाद अनुसार
- गरम मसाला पाउडर – 1 चम्मच – टेबल स्पून
- शाही पनीर मसाला – 1 चम्मच – टेबल स्पून
- कुकिंग ऑयल – 1 बड़ा चम्मच
- पनीर – 200 ग्राम – छोटे छोटे pics
- मटर – 50 ग्राम – ( देसी मटर या सफल मटर )
मटर पनीर सब्जी बनाने की विधि
अगर पानी कम हो तो तोड़ा पानी ओर डाल कर मिला लें
अब कम गैस की आंच पर ग्ररेवी को 7 से 10 मिनिट पकाएं,जब ग्रेवी पक जायेगा तो वह तेल छोड़ देगा ।
तो प्लीज़ इस ब्लॉग पोस्ट को लाइक और शेयर करें और ऐसी नई नई रेसिपी पढ़ना चाहते हैं या सीखना चाहते हैं तो इस ब्लॉग पोस्ट को subscribe करें ।