Plain sandwich Recipe in hindi || sada sandwich recipe hindi
- Cooking Time : 10 minutes
- Prep Time : 15 minutes
- Total Time : 25 minutes
- Author : GBKichanhelp
- Recipe : sandwich
- Calories : 266
- Serving : 1 plan Veg sandwich
- Recipe hindi&English PDF file
- Read This Recipe English
हरी सब्जियों से बना सादा सैंडविच सुबह सुबह चाय के साथ मिल जाएं तो कितना अच्छा होता है, तीन प्रकार के सादा सैंडविच आप अलग अलग तरीके से बना सकते हैं घर पर सिर्फ आप को कटी हुई,
प्लेन ( सादा ) वेज सैंडविच बनाने के लिए सामग्री
- जंबो ब्रेड – 2 pics
- खीरा ककड़ी – 5-6 pics
- टमाटर – 4-5 pics
- प्याज़ – 3-4 pics – नहीं खाते तो रहने दे
- आलू – बॉयल – 4-5 pics – नहीं खाते तो रहने दे
- अमूल बटर – 2 चम्मच – टेबल स्पून
- ग्रीन चटनी – 1-2 चम्मच – टेबल स्पून
- चाट मसाला – आवश्यक अनुसार
अगर आप को ग्रीन चटनी बनाना नहीं आती हैं तो आप हमारी रेसिपी ग्रीन चटनी कैसे बनाते हैं पढ़ सकते हैं,इसके अलावा अन्य Souce recipe hindi
प्लेन सैंडविच बनाने की विधि
सभी वेज सब्जियां को धो लें उसके बाद खीरा ककड़ी,प्याज़,आलू को छील लें।
अब सभी वेज सामग्री को गोल गोल स्लाइस कटिंग करें।
अब दोनों ब्रेड पर एक साइट बटर लगाएं ।
अब एक ब्रेड पर ग्रीन चटनी लगाए,और दूसरी वाली ब्रेड पर स्लाइस कटिंग की हुई वेज सामग्री को एक एक करके सजाएं
अब चाट मसाला को सजी हुई वेज सामग्री पर हल्का हल्का छिडके और चटनी वाली ब्रेड को उसके ऊपर रखें ।
अब चाकू लें और तैयार सैंडविच की साइट कटिंग करें, चारों तरफ़ से
अब चाकू से बीच में से चार भाग करें और प्लेट में सजाएं तो Gays आपका प्लेन वेज सैंडविच तैयार है।
प्लेन वेज सैंडविच बनाने के लिए सामग्री
- पत्ता गोभी – 1/2 बाउल – बारिक कटी हुई
- शिमला मिर्च – 1/4 बाउल – बारिक कटी हुई
- टमाटर – 1/4 बाउल – बारिक कटा हुआ
- खीरा ककड़ी – 1/2 बाउल – बारिक कटा हुआ
- प्याज़ – 1/4 बाउल – बारिक कटा हुआ
- वाइट पेपर – 1/2 (tbsp) चम्मच से कम
- नमक – 1/2 चम्मच (tbsp) से कम या स्वादानुसार
- मॉयोनीज – 2-3 चम्मच – टेबल स्पून
- अमूल बटर – 2 चम्मच – टेबल स्पून
- जंबो ब्रेड – 2 pics
प्लेन वेज सैंडविच बनाने की विधि
एक बाउल लें उसमें सभी वेज सामग्री को मिक्स करें।
अब उसमें मॉयोनीज और वाइट पेपर,नमक डाल कर चम्मच से अच्छे से मिलाएं ।
अब एक ब्रेड पर तैयार वेज मॉयोनीज मसाला को पूरी ब्रेड पर चम्मच से फैलाए ।
अब दूसरी ब्रेड को उसके ऊपर रख कर हल्के से दबाए
अब चाकू लें और तैयार वेज़ सैंडविच की साइट कटिंग को काटे,इसके बाद सैंडविच को चार भागों में काटकर प्लेट में सजाएं ।
वेज़ प्लेन सैंडविच बनाने के लिए सामग्री
- पत्ता गोभी – 1 बाउल – लम्बी साइज़ में कटी हुई।
- टमाटर – 5-6 pics – स्लाइस ( गोल ) साइज़ में कटा हुआ
- खीरा ककड़ी – 8-10 pics – slice ( गोल ) साइज़ में कटी हुई
- मॉयोनीज़ – 2-3 चम्मच – टेबल स्पून
- वाइट पेपर – 1/2 चम्मच से कम (tbsp)
- ब्लैक पेपर – 1/2 चम्मच से कम (tbsp)
- नमक – 1/2 चम्मच से कम या स्वादानुसार (tbsp)
- जंबो ब्रेड – 2 pics
- अमूल बटर – 2 चम्मच – ( tbsp )
वेज़ प्लेन सैंडविच बनाने की विधि