मिठाई में Rasagulla ख़ास पसंद किया जाता हैं चाशनी में डूबे ठंडे ठंडे रसगुल्ले देख कर मुंह में पानी आ जाता हैं, rasgulla Recipe in Hindi
आप इस मिठाई को घर पर भी बना सकते हैं,Rasgulla में आरारोट डालने से बंगाली जैसा टेस्ट आ जाता हैं,रसगुल्ले में मेदा या कॉर्न फ्लोर भी डाला जाता हैं ताकि फटे नहीं और सॉफ्ट बने।
सामग्री
रसगुल्ला बनाने के लिए सबसे पहले स्टील तपेली में दूध को उबाल आने तक गर्म करें, उसके बाद गैस बर्नर को बद कर लें।
उसके बाद उसमें 1/2 गिलास नॉर्मल पानी डालें, ताकि दूध हल्का सा ठंडा हो जाएं।
उसके बाद 2 चम्मच सिरका (वेनिगर ) डाल कर चम्मच से धीरे धीरे हिलाए।
जब दूध फट जाए तो कॉटन का कपड़ा लें और फटे हुए दूध को छान लें।
अब उसके ऊपर नॉर्मल पानी डालकर अच्छे से धोएं ताकि सिरके का खट्टा पन निकल जाएं।
उसके बाद फटे हुए दूध को कपड़े में लपेट कर हाथ से कपड़े को निचोड़ कर उसका सारा पानी निकाल लें।
इसके बाद कपड़े के ऊपर 15 मिनिट कोई वजनदार भारी सामान रख लें ताकि उसका सारा पानी निकल जाएं और छेना सुखा हों जाएं।
सूखे हुए छेना को प्लेट में निकाल कर हाथ से मसलना है कम से कम 5 से 7 मिनिट ताकि वह चिकना हो जाएं, इससे हमारे रसगुल्ले सोपट बनेंगे।
छेना में 1 tspoon सूजी,1 tspoon कॉर्न फ्लोर डालकर फ़िर से 7 से 10 मिनिट हाथों से मसले और रगड़े
( अगर आप के पास कॉर्न फ्लोर नहीं है तो आप मैदा यूज़ कर सकते हैं। )
गोले इस तरह बनाएं आटे की लोई लें हाथों के बीच में रखें और हल्के दोनों हाथों से घुमाते रहे,लोई को ज्यदा दबाएं नहीं हलके हाथ से बनाए।
अब हम तैयार छेना के रसगुल्ले बनाएंगे इसके लिए छेना के आटे के छोटे छोटे गोले बनाएं ध्यान रखें कि गोले जायदा बड़े भी नहीं बनाएं,क्युकी बनने के बाद गोले की साइज़ डबल हो जाती हैं।
जब गोले तैयार हो जाएं तो कढ़ाई या तपेला लें लेकिन बर्तन बड़े साइज़ का लें।
अब उसमें तीन ग्लास पानी भर कर डालें,और डेढ़ ( 1+1/2 ) कप मोटी साइज़ की शक्कर डालें।
इसमें 2-3 चम्मच दूध डालें ताकि चीनी की कोई सी भी गंदगी होगी वह निकल कर ऊपर आ जाएंगी ।
शक्कर घोल को मध्यम आंच पर पकाएं और चम्मच से हिलाते रहें जब तक कि पानी में उबाल आ जाएं।
जब चीनी की गंदगी ऊपर आ जाएं तो उसे हटा लें,इसी तरह शक्कर की चाशनी को 2-3 मिनिट उबाले।
शक्कर की गंदगी को चम्मच से हटाते रहें जब तक कि चाशनी साफ न दिखे ।
अब एक एक करके गुल्ले ( गोले ) को चाशनी में डालें लेकिन ध्यान रखें कि गुल्ले डालते वक्त चम्मच से हिलाएं नहीं
सारे गुल्ले ( गोले ) चाशनी डाल दें और कढ़ाई या तपेलि को ढक्कन से ढक कर रख लें 15 मिनिट तक मध्यम गैस आंच पर,
Rasgulla डालने के बाद गुल्ले (गोले ) को चम्मच से हिलाए नहीं
15 मिनिट बाद चेक करें अगर रसगुल्ले फुल जाएं या लच लचा हो जाएं तो समझ लेना कि रस गुल्ले पक चुके हैं
जब पक जाए तो गैस बर्नर को बद करें और ठंडा होने के लिए छोड़ दें
जब रसगुल्ले ठंडे हों जाएं तो उसमें 1/2 tspoon से कम केवड़ा वॉटर डालें।
दोस्तों हमारे रस गुल्ले तैयार है ।
Rasgulla सजाने के लिए हम इनके ऊपर हल्का हल्का केसर डाले और ठंडे ठंडे cool cool sarve करें।
7 से 10 दिन यूज़ करने के लिए रस गुल्ले को फ्रिज में रखें ताकि यह लम्बे समय चल सकें ।
Jeera wale aloo recipe in Hindi आलु की सूखी साग बीना प्याज़ लहसुन की घर…
Mozzarella cheese grilled sandwich recipe in Hindi सबसे बढ़िया चीज अमूल की Mozzarella cheese हैं…
Moyonnise cheese grilled sandwich recipe in Hindi Moyonnise cheese grilled sandwich recipe in Hindi, मोयोनीज…
Aloo tikki sandwich recipe in Hindi DetailsCooking Time : 15 minutesPrep Time : 15 minutesTotal…
venilla milk shake recipe Hindi Servings: 2 servingprep time 30 minutes cooking time 15 minutesCalories…
Banana milk sheke recipe Hindi बनाना मिल्क शेक बनाने की विधि, banana Milk shake recipe…