
Banana milk sheke recipe Hindi
बनाना मिल्क शेक बनाने की विधि, banana Milk shake recipe in Hindi, घर पर केला से मिल्क शेक तैयार करें।
- गोल्ड दुध – 1/2 लीटर
- बनाना (केला) – 5 पीस
- शक्कर – 4-5 चम्मच – टी स्पून
- वैनिला आइसक्रीम – 4 क्यूब चम्मच – आईसक्रीम
बनाना मिल्क शेक बनाने की विधि
सबसे पहले दूध को किसी जग या लोढ़ा में निकाल लें,दूध को 1 से 2 घंटे के लिए डी फ्रिज में रखें ताकि दूध में हल्का बहुत आइस जम जाएं।
अब चार पीस बनाना लें, बनाना के छिलके उतार कर चाकू से 2 इंच के टुकड़े कर लें।
जमे हुए दूध को निकाल कर मिक्सी के ज्यूस जार में डाले,इसके बाद बनाना (केला) के टुकड़े,शक्कर,2 चम्मच वैनिला आइसक्रीम मिला लें।
ज्यूस जार के ढ़क्कन लगाकर ज्यूस जार को मिक्सी में लगाकर 1-2 मिनिट घुमाएं।
Banana milk shake recipe in Hindi
बनाना मिल्क शेक के स्वाद को चखे अगर मिठास या बनाना की कमी है तो बचा हुआ केला और शक्कर मिलाकर पूरा करें।
अब दो शेक ग्लास लें तैयार बनाना शेक ग्लास में भरकर एक एक चम्मच वैनिला आइसक्रीम शेक पर डाले।
बनाना मिल्क शेक में एक एक शेक चम्मच और स्ट्रो लगाकर तैयार बनाना मिल्क शेक का आनंद लें।
without gold milk sheke recipe
बनाना मिल्क शेक बनाने के लिए नॉर्मल दूध (कम ठंडा) का भी उपयोग कर सकते हैं,नॉर्मल दूध के साथ 6-7 पीस आइस क्यूब मिलाकर अन्य सामग्री इसी प्रकार मिलाकर बनाना मिल्क शेक तैयार कर सकते हैं।
बनाना मिल्क शेक गोल्ड दूध के अलावा अन्य दूध से भी बनाया जा सकता हैं,अन्य दूध ज्यादा पतला नहीं हो।
Venilla milk shake recipe

kitkait Milk shake recipe

4 thoughts on “Banana milk shake recipe hindi”