
Banana milk sheke recipe Hindi
Details
Servings
2 servings
Prep time
30 minutes
Cooking time
15 minutes
Calories
307
Ingredients – सामग्री
गोल्ड दुध – 1/2 लीटर
बनाना (केला) – 5 पीस
शक्कर – 4-5 चम्मच – टी स्पून
वैनिला आइसक्रीम – 4 क्यूब चम्मच – आईसक्रीम
बनाना मिल्क शेक बनाने की विधि
Recipe
- सबसे पहले दूध को किसी जग या लोढ़ा में निकाल लें,दूध को 1 से 2 घंटे के लिए डी फ्रिज में रखें ताकि दूध में हल्का बहुत आइस जम जाएं।
- अब चार पीस बनाना लें, बनाना के छिलके उतार कर चाकू से 2 इंच के टुकड़े कर लें।
- जमे हुए दूध को निकाल कर मिक्सी के ज्यूस जार में डाले,इसके बाद बनाना (केला) के टुकड़े,शक्कर,2 चम्मच वैनिला आइसक्रीम मिला लें।
- ज्यूस जार के ढ़क्कन लगाकर ज्यूस जार को मिक्सी में लगाकर 1-2 मिनिट घुमाएं।
- बनाना मिल्क शेक के स्वाद को चखे अगर मिठास या बनाना की कमी है तो बचा हुआ केला और शक्कर मिलाकर पूरा करें।
- अब दो शेक ग्लास लें तैयार बनाना शेक ग्लास में भरकर एक एक चम्मच वैनिला आइसक्रीम शेक पर डाले।
- बनाना मिल्क शेक में एक एक शेक चम्मच और स्ट्रो लगाकर तैयार बनाना मिल्क शेक का आनंद लें।
without gold milk sheke recipe
Recipe
- बनाना मिल्क शेक बनाने के लिए नॉर्मल दूध (कम ठंडा) का भी उपयोग कर सकते हैं,नॉर्मल दूध के साथ 6-7 पीस आइस क्यूब मिलाकर अन्य सामग्री इसी प्रकार मिलाकर बनाना मिल्क शेक तैयार कर सकते हैं।
- बनाना मिल्क शेक गोल्ड दूध के अलावा अन्य दूध से भी बनाया जा सकता हैं,अन्य दूध ज्यादा पतला नहीं हो।
I love this recipe
4 thoughts on “Banana milk shake recipe hindi”