
Kitkait shake recipe Hindi
Hello gays Kitkait shake recipe Hindi कैसे बनाएं घर पर बहुत ही आसानी से किटकैट मिल्क शेक तैयार करेें।
Details
2 servings
30 minutes
15 minutes
660
Kitkait milk shake || kitkait chocolate shake
Ingredients – सामग्री
गोल्ड मिल्क – 1/2 लीटर
- सरस, अमूल गोल्ड मिल्क
Kitkait chocolate – 1 पाउच
- 25 rupees
चॉकलेट आईसक्रीम – 4 चम्मच – आईसक्रीम क्यूब
शक्कर – 3-4 चम्मच – टी स्पून
किटकैट शेक बनाने की विधि
Recipe
- सबसे पहले दूध को किसी जग या लोढ़ा में निकाल लें।
- दुध से भरा हुआ जग को 1 से 2 घंटे के लिए डी फ्रिज में रखें ताकि दूध में हल्का बहुत आइस जम जाएं,ताकि किटकैट शेक में गाड़ा पन अच्छा आए।
- दूध में आइस जमने के बाद दुध को मिक्सी के ज्यूस जार में डाले।
- किटकैट चॉकलेट को छोटे छोटे टुकड़ों में तोड़कर दुध में डाले।
- किटकैट चॉकलेट का हल्का सा टुकड़ा बचा कर रखें ताकि किटकैट मिल्क शेक पर डेकोरेशन करने में काम में आए।
- इसी के साथ में दूध के साथ 2 चम्मच चॉकलेट आईसक्रीम,3-4 चम्मच शक्कर मिला लें।
- मिलाने के बाद ज्यूस जार का ढक्कन लगा कर ज्यूस जार को मिक्सी में लगा कर जब तक घुमाएं की किटकैट चॉकलेट घुल जाएं।
- अब किटकैट शेक के स्वाद को चखे अगर शक्कर की कमी है तो उसे पूरा करें नहीं तो रहने दें।
- अब दो शेक ग्लास लें दोनों ग्लास के अंदर की साइट में चॉकलेट सिरप से गोल गोल घुमाते हुए डिजाईन बनाएं।
- तैयार किटकैट शेक को ग्लास में भरे दोनों ग्लास में एक एक चम्मच किटकैट शेक पर चॉकलेट आईसक्रीम डाले,चॉकलेट सिरप से गोल गोल घुमाते हुए, आईसक्रीम पर डिजाइन बनाए या अपने हिसाब से पसंदीदा डिजाइन बनाएं।
- अब किटकैट शेक में एक एक स्ट्रो और एक एक शेक चम्मच लगा कर सजाएं।
- किटकैट शेक तैयार है आनंद और मस्ती के साथ शेक का आनंद लें।
घर के नॉर्मल दुध से भी किटकैट शेक तैयार करें
आप किटकैट शेक बिना गोल्ड दूध से भी बना सकते हैं लेकिन दूध जायदा पतला नहीं हो।
जरूरी नहीं है कि आप के पास शेक ग्लास,शेक स्पून,स्ट्रो हो इनके बिना भी आप किटकैट शेक का आनंद लें सकते हैं,बस आप के पास घर की नॉर्मल ग्लास और नॉर्मल चम्मच हो उसके साथ में भी आनंद लें सकते हैं।
अगर आप के पास दूध में आइस जमाने के लिए डी फ्रिज नहीं है तो (कम ठंडा) नॉर्मल दूध के साथ 6-7 पीस आइस क्यूब मिला लें,बाकी अन्य सामग्री इसी तरह मिला कर किटकैट शेक बनाकर आनंद लें।
Without chocolate ice cream से किटकैट शेक बनाया जा सकता है, बस आप को चॉकलेट पाउडर की जरूरत पड़ेगी, किटकैट मिल्क बनाते समय चॉकलेट आइसक्रीम की जगह आप को 2-3 चम्मच (टी स्पून ) चॉकलेट पाउडर इस्तेमाल करना है।
Milk shake list
- Venilla milk shake recipe
- Chocolate shake
- Banana milk shake recipe
- Kitkait milk shake
- Papita milk shAke
- Strawberry milk shake
- Paynepal milk shake
- grapes milk shake
- Orio cookies milk shake
- Mango milk shake
- Mix fruit milk shake
2 thoughts on “Kitkait shake recipe hindi || kitkait milk shake”