
venilla milk shake recipe Hindi
Servings: 2 serving | prep time 30 minutes | cooking time 15 minutes | Calories 184.3 |
वैनिला मिल्क शेक वैनिला आइसक्रीम से तैयार किया जाता हैं, वैनिला मिल्क शेक बहुत ही आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं, वैनिला मिल्क शेक
सामग्री
- गोल्ड मिल्क – 1/2 लीटर
- वैनिला आइसक्रीम – 6 क्यूब चम्मच – आईसक्रीम
- वैनिला एंसेस – 4-5 बूंद
- शक्कर – 4-5 स्पून
वैनिला शेक बनाने की विधि
सबसे पहले दूध को किसी जग या लोढ़ा में निकाल लें,दूध को 15 से 20 मिनिट के लिए डी फ्रिज में रखें ताकि दूध में हल्का बहुत आइस जम जाएं।
जमे हुए दूध को निकाल कर मिक्सी के ज्यूस जार में डालकर 4 चम्मच वैनिला आइसक्रीम,4-5 चम्मच शक्कर,4 बूंद वैनिला एसेंस मिला लें।
अब ज्यूस जार के ढ़क्कन लगा कर ज्यूस जार को मिक्सी में लगा कर 1-2 मिनिट घुमाएं।
दो शेक ग्लास लें,तैयार वैनिला मिल्क शेक ग्लास में भरकर एक एक चम्मच वैनिला आइसक्रीम दोनों शेक पर डाले।
वैनिला मिल्क शेक में एक एक शेक चम्मच और एक एक स्ट्रो लगाकर तैयार वैनिला मिल्क शेक का आनंद लें।
नॉर्मल दुध से वैनिला शेक तैयार करें
वैनिला मिल्क शेक बिना गोल्ड दूध से भी बना सकते हैं,जिस दूध का आप उपयोग कर रहे हैं तो वह ज्यादा पतला नहीं हो।
वैनिला मिल्क शेक (विथ आउट आइस जमा हुआ ) 1/2 लीटर नॉर्मल दूध में 7-8 आइस क्यूब डालकर अन्य सामग्री इसी प्रकार मिलाकर वैनिला मिल्क शेक तैयार करें।
जरूरी नहीं है कि आप के पास शेक ग्लास,शेक स्पून हो घर की नॉर्मल ग्लास और चम्मच के साथ भी वैनिला मिल्क शेक का आनंद लें।
milk shake recipe list
Venilla milk shake recipe Hindi
- चिकू मिल्क शेक
- पपीता मिल्क शेक
- ऑरियो कुकीज़ मिल्क शेक
- मैगो मिल्क शेक
- स्टोबेरी मिल्क शेक
- वैनिला मिल्क शेक
- चॉकलेट मिल्क शेक
- पायनेपल मिल्क शेक
- बनाना मिल्क शेक
- grapes milk shake
- Kitkait milk shake
4 thoughts on “Venilla milk shake recipe Hindi”